परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के उसुरी गांव में हनुमान मंदिर के वर्षगांठ पर आयोजित अखंड अष्टयाम के बाद शनिवार को हाथी-घोड़े बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा सह रामविवाह जुलूस निकाला गया। इस दौरान कलाकारों ने देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर सभी को उत्साहित कर दिया। आचार्य पंडित नागेंद्र ओझा के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई जो मंदिर परिसर से चलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए तरवारा बाजार हनुमान मंदिर परिसर पहुंचा जहां आचार्य पंडित नागेंद्र ओझा, अनिल ओझा समेत अन्य आचार्यों का राम विवाह कराया गया।
आचार्य पंडित ओझा ने बताया कि अखंड अष्टयाम के बाद राम विवाह का आयोजन करने से लोगों में आस्था बढ़ती है और भाईचारा कायम होता है। साथ ही हवन पूजा के दौरान अग्निकुंड से निकले धुआं से वायु मंडल शुद्ध होता है। इस मौके पर राकेश मिश्रा, हरेंद्र सिंह, अमित ओझा, शैलेश सिंह, जितेंद्र मिश्रा, मुखिया संजय मिश्रा, उप मुखिया विकेश मिश्रा, कन्हैया सिंह, नयन मिश्रा, धनंजय सिंह, अजय पांडेय, ओसिहर सिंह, अनिल मिश्रा उर्फ नुनू, युगल किशोर मिश्रा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…