✍️परवेज अख्तर/सीवान:
इन दिनों जिले में लगातार साइबर ठगों के ठगी का शिकार लोग खूब हो रहे हैं।साइबर ठग द्वारा आए दिन कई तरह के तरकीब अपना-अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।सबसे ज्यादा साइबर ठग भोली भाली जनता को अपना शिकार बना रहे हैं।जिसको लेकर संपूर्ण जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।इसी कड़ी में सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा कुर्म टोला निवासी निवासी जमशेद अली उर्फ मुन्ना अली के फोन पर एक साइबर ठग के द्वारा फोन करके तरवारा पंचायत के मुखिया पति रहमतुल्लाह अंसारी के नाम पर इंदिरा आवास योजना की राशि खाता में भेजवाने के नाम पर शुक्रवार की संध्या अपने फोन पे नम्बर पर 4 हजार रुपये भोली भाली जनता से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।उधर ठग द्वारा इंदिरा आवास योजना की राशि भेजवाने के नाम पर 4 हजार रुपया ठग लेने के बाद पूरे पंचायत में यह घटना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।यहां बतादें कि ठग ने फोन करके इंदिरा आवास योजना की राशि खाता में भेजने की बात करते हुए 10 हजार रुपये की मांग की थी।
लेकिन उपभोक्ता के द्वारा अपनी गरीबी का हवाला देते हुए मात्र 4 हजार रुपये भेजा गया।वहीं इस ठगी की घटना को लेकर के जमशेद अली उर्फ मुन्ना अली ने स्थानीय थाना में 4 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बतादें की आये दिनों साइबर क्राइम के द्वारा ठग तरह तरह के हथकंडे अपनाते हुए भोली भाली जनता को अपना शिकार बना रहे है।इसी कड़ी में पचरुखी प्रखंड के तरवारा पंचायत के जमशेद अली उर्फ मुन्ना अली को अपने झांसा में लेकर 4 हजार रुपये का ठगी कर ली है।इस घटना को लेकर मुखिया शाहिदा खातून के पति रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात ठग के विरुद्ध जिस फोन पे पर ट्रांजैक्शन हुआ है।उस नंबर को अपने आवेदन में उल्लेख करते हुए आवेदन दी है।पुलिस कानूनी कार्रवाई कर ठग की पहचान करेगी तभी ठगी के शिकार होने से जनता बच पाएगी।उधर उक्त घटना के बाद मुखिया पति रहमतुल्लाह अंसारी ने अपने पंचायत वासियों से यह अपील करते हुए कहा है कि यदि इस तरीके से किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा फोन किया जाता है तो उस फोन को इग्नोर करें।ताकि ठगी से बचा जा सके।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…