परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव निवासी तपन राम की हत्या मामले में मृतक के बड़ा पुत्र हरेंद्र राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सभी आरोपित घर छोड़ फरार बताए जाते हैं। तपन राम के पुत्र हरेंद्र राम ने प्राथमिकी में पूर्व के भूमि विवाद तथा वर्तमान समय में सुप्तावस्था में कचरा-पानी भरे पॉलीथिन बिछावन पर फेंकने के दौरान उत्पन्न हुए विवाद का कारण बताया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहे हैं तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
तपन राम हत्याकांड मामले में हबीबपुर गांव के फतेह वारिश, सद्दाम हुसैन, हजरत, वसीम, दिलशाद उर्फ बाबू, गोल्डेन मियां, रहमत मियां, बबलू अंसारी, ददुल मियां, प्यारे मियां, सेबू अंसारी समेत तीन-चार अन्य ग्रामीण शामिल हैं। उधर प्राथमिकी के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है लेकिन पुलिस छापेमारी के भय से अन्य आरोपित घर छोड़ फरार हैं।
हबीबपुर गांव में तपन राम की हत्या के बाद गांव में काफी तनाव है। गांव में कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के निर्देश के आलोक में थाने की पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं तथा वहां आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रख रहे हैं।
हबीबपुर गांव निवासी तपन राम की हत्या के बाद जब उनका शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव से लिपट दहाड़ मारकर रोने लगे जिन्हें आसपास के लोग सांत्वना दे रहे थे। शव से निपट मृतक की पत्नी सरस्वती देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी जिन्हें आसपास की महिलाएं संभाल रही थी। वहीं मृतक के पुत्र हरेंद्र राम, वीरेंद्र राम समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों के चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
हबीबपुर गांव में तपन राम की हत्या के बाद गुरुवार की एसपी नवीनचंद्र झा एवं एएसपी कांतेश मिश्रा हबीबपुर गांव पहुंच कर घटना का जायजा लिया। इस संबंध में परिजन तथा ग्रामीणों से पूछताछ की। साथ ही स्थानीय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को विधि-व्यवस्था एवं आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया। इस मौके पर मुफ्फसिल प्रभाग के सर्किल इंस्पेक्टर अनिरुद्ध प्रसाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूदर थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…