✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: जी.बी. नगर के तरवारा बाजार में महाराजगंज रोड स्थित पुरानी जामा मस्जिद के खतिबों इमाम मौलाना फैयाज अहमद मिस्बाही के सेदारत में मुमताज अहमद के निवास पर गुरुवार की शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें गंगा जमुनी की तहजीब देखने को मिली।इसमें रोजेदार समेत दोनों समुदाय के काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।इस मौके पर मौलाना फैयाज अहमद मिस्बाही ने कहा कि रोजेदारों को माहे रमजान में रोजा इफ्तार कराना अधिक अज्र व सवाब वाला होता है, क्योंकि इसकी वजह से वह रोजेदार को इफ्तार कराने और सिला-रेहमी करने (रिश्तेदारी निभाने) के अज्र व सवाब को भी प्राप्त कर लेता है।
जब तक कि गैर-रिश्तेदार गरीब न हो और उसके पास इफ्तार करने के लिए कुछ भी न हो, अन्यथा इसे (यानी गैर-रिश्तेदार गरीब को) रोजा इफ्तार कराना सबसे अधिक अज्र व सवाब वाला होगा, क्योंकि इसमें उसकी जरूरत को पूरा करना पाया जाता है। इसी तरह गरीब रिश्तेदार पर सदका व खैरात करना गैर रिश्तेदार गरीब पर सदका करने से बेहतर है। अंत में उन्होंने कहा कि माहे रमजान में हर एक मुसलमान को बढ़-चढ़कर सदका व खैरात की रकम की अदायगी ईद के नमाज से पहले करनी चाहिए। गरीबों में ईद की खुशहाली के लिए भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर तरवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता रहमतुल्लाह अंसारी, मुर्तुजा अली कैसर, अब्दुल करीम रिजवी, ग्यासुद्दीन शाह,जाकिर अंसारी,सोना अंसारी, शब्बीर आलम समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…