परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के उसुरी टोला गांव में गुरुवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जीसमें एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई .ग्रामीणों ने बताया कि एक पक्ष के लोगों ने बताया कि हमलोग अपनी भूमि पर थे तभी उक्त लोगों ने मारपीट की.वही दूसरे पक्ष शंकर यादव, सरोज यादव, अनिल यादव, प्रभात यादव, नागेंद्र यादव एवं दूसरे पक्ष से काशी यादव, जवाहर यादव, राजू यादव, प्रिंस यादव, विवेक यादव, बबीता देवी, अनामिका कुमारी, विश्वकर्मा यादव शामिल हैं.
घायल बबीता देवी ने अपने लिखित आवेदन में गांव के सरोज यादव, नागेंद्र यादव, शंकर यादव, अनिल यादव समेत एक दर्जन से अधिक लोगो को आरोपित करते हुए आरोप लगाया है कि वह अपने खेत में धान देखने गए थी तभी उपरोक्त सभी लोगों ने गाली गलौज की और विरोध करने पर सरोज यादव ने मेरे साथ मारपीट की, बीच बचाव करने आए मेरे पुत्र राजू कुमार यादव को उपरोक्त सभी ने धारदार हथियार से हमला कर सिर पर वार कर घायल कर दिया.ग्रामीणों ने बताया कि राजू कुमार और सरोज यादव के परिवार के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. दोनों तरफ से थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…