परवेज अख्तर/सिवान:- थाना क्षेत्र के मोरा गांव में दो पक्षों में बीच चल रहे विवाद रविवार को उग्र रूप धारण कर लिया। एक पक्ष के जीतन राम के समर्थन में करीब दो सौ की संख्या में समर्थकों ने आलोक सिंह उर्फ ढाब सिंह के घर धावा बोल पथराव कर दिया। इससे दहशत का माहौल कायम हो गया। बताया जा रहा है कि जीतन राम और ढाब सिंह के बीच पहले से विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों के बीच मामूली विवाद को लेकर उनके समर्थक सत्यदेव सिंह के दरवाजे पर पथराव करने लगे। वे सत्यदेव सिंह के भतीजा ढाब सिंह की तलाश कर रहे थे और गाली गलौज कर रहे थे। गांव में इतनी अधिक संख्या में बाहरी लोगों के आक्रामक रूप में आ धमकने पर ग्रामीणों ने भी उनका विरोध किया।
इस कारण करीब एक घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना महाराजगंज के एसडीपीओ, भगवानपुर व बसंतपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एएसआइ शशिभूषण कुमार दलबल के साथ वहां पहुंच दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। पुलिस के अनुसार जीतन मांझी और ढाब सिंह के खिलाफ थाने में कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। ज्ञात हो कि इसके पहले भी चैंयापाली, कोइरीगांवा तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा में भी हुई विवाद में कुछ इसी तरह की घटना की चर्चा रही। एएसआइ शशि भूषण कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…