परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के गंगापुर सिसवन गांव के मारे गए युवकों का शव मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे एंबुलेंस से पहुंचा। राजेंद्र राम के दरवाजे पर एंबुलेंस पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया। हर आने जाने वालों की आंखों में आंसू आ गए। बताते चलें कि सिसवन गांव निवासी राजेंद्र राम के दोनों पुत्रों राकेश राम, रूपेश राम एवं भरत प्रसाद का पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ गामा की मौत शुक्रवार को ढाई बजे गुजरात के अहमदाबाद में गैस रिसाव से हो गई थी। तीनों अहमदाबाद के रखियाल देह मार्ग पर स्थित जय अंबे कोल्ड स्टोर मे काम करते थे। तीनों मृतकों के परिजनों को कंपनी ने पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया।
जैसे ही गंगपुर सिसवन राकेश राम, रूपेश राम एवं कृष्णा कुमार उर्फ गामा तीनों का शव अहमदाबाद से सिसवन आया स्थानीय लोगों ने सिसवन-रघुनाथपुर मुख्यमार्ग पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर सिसवन थाने की पुलिस, सीओ इंद्रवंश राय, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। जाम कर रहे लोगों से सीओ ने प्रावधान के तहत कार्य करने की बात कहा तब जाम खत्म हुआ। बाद में तीनों शवों का दाह संस्कार सरयू नदी में कर दिया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…