पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज का दिन बजट का दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा माले के विधायक हंगामा करने लगे। हाथ में तख्ती ले भाकपा माले विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। सदन में आज विस अध्यक्ष विजय सिन्हा से दुर्व्यवहार का मामला भी उठा। बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने डीजीपी के बॉडी लैंगवेज व बयान पर गहरी नाराजगी जताई।
भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि स्पीकर के साथ पुलिस के अधिकारियों ने बदतमीजी की। हमने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। आपने बैठक बुलाई। बैठक से निकलने के बाद डीजीपी का बयान सही नहीं था। वह घोर आपत्तिजनक था। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सरकारी की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मामला स्पीकर साहब से जुड़ा हुआ है। हम सरकार की तरफ से स्पष्ट करना चाहते हैं। आप स्वयं इस मामले को देख रहे हैं तो सारे सदस्यों को आसन पर भरोसा होना चाहिए। विजय चौधरी ने कहा कि विपक्षी विधायकों को आसन पर भी भरोसा नहीं है। विपक्षी विधायक आपके अवमानना की बात कर रहे लेकिन आप पर भरोसा नहीं कर रहे। इस पर विस स्पीकर विजय सिन्हा ने सभी सदस्यों से खड़ा होने को कहा। आसन की तरफ से कहा गया कि जो विधायक आसन पर भरोसा करते हैं वो खड़े हो जायें। इसके बाद सारे सदस्य सीट पर खड़े हो गए।
बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने भ्रष्ट अधिकारियों के अभियोजन नहीं देने का सवाल उठाया। बीजेपी विधायक ने सदन में कहा कि 125 वैसे अधिकारी जो भ्रष्टाचार में संलिप्त थे उन पर सरकार के यहां अभियोजन का प्रस्ताव लंबित है। सरकार जवाब दे।इस पर प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने सदन में जवाब दिया कि कुल 125 अभियोग लंबित थे। लेकिन 17 अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी गई है। 108 लंबित है। उन्होंने कहा कि सबसे पुराना केस 1999 का है। मंत्री ने कहा कि देर होना सही बात नहीं है। लेकिन कई वजहों की वजह से देरी हो रही है। सरकार ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। 15-20 मामले ऐसे हैं जिनमें अधिकारियों की मृत्यु भी हो गई है। मुख्य सचिव के स्तर पर बैठक कर इस मामले के शीघ्र निष्पादन करेंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि यह मामला कब निष्पादित होगा। विस अध्यक्ष ने कहा कि चलते सत्र में ही मामले की निष्पादन होगा। फिर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह कानूनी मामला है। हमने कह दिया कि जल्द ही इस मामले का निष्पादन करेंगे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…