गया: राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों को दरकिनार कर गुरुवार की रात गया शहर के स्वराजपुरी रोड में बैंड बाजा, डीजे साउंड के साथ बारात निकाली गई। सड़कों पर बारात में शामिल महिला-पुरूषों ने जमकर थिरक रहे थे। इन्हें लॉकडाउन के नियमों और कोरोना के गाइड लाइन से कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन सड़क पर बारात निकालना इन्हें महंगा पड़ा। बाराती निकालने की सूचना तत्काल सिविल लाइन थाना को मिली। मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस तत्काल प्रभाव से बैंड बाजा को बंद कराते हुए जब्त किया।
दूल्हा-दुल्हन भी पहुंच गए थाने
बैंड बाजा की ट्राली को थाना लाया गया। इसके बाद नई नवेली दुल्हा-दुल्हन के पिता सहित कई लोग को हिरासत में लिया गया। कुछ समय तक नई नवेली युगल जोड़ी को थाना में रखा गया। बताया गया कि सिविल लाइन थाना के स्वराजपुरी रोड के समीप एक मैरेज हॉल में झारखंड के धनबाद से आई बारात आई थी। बैंड-बाजा एवं डिजे साउंड सिस्टम के साथ जमकर नाच गाना कर शादी का लुत्फ उठाने में मग्न थे।
बांड बनाकर सभी को छोड़ा गया
सिविल लाइन थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू जफर इमाम ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के पिता को लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में हिरासत में लिया गया। साथ ही बैंड बाजा की ट्राली को जब्त किया गया। बाद में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जमानतीय धारा होने के तहत थाना से 141 के तहत बांड पर सभी को छोड़ा गया। उन्हें हिदायत दी गई कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करना है।
पुलिस के डर से भाग निकले कई मेहमान
इधर, पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से शादी समारोह में आए लोगों में हलचल मच गई। चूंकि शादी समारोह के लिए मात्र 20 व्यक्ति की ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। लेकिन शादी में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे। पुलिस कार्रवाई के बाद कई लोग शादी समारोह में बिना शामिल हुए बैरक लौट गए। आनन-फानन में शादी सम्पन्न कराया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…