पटना: बिहार के खगड़िया जिले में IDBI बैंक की शाखा के ATM से अज्ञात बदमाशों ने 25 लाख रुपये का कैश पार कर दिया. बदमाशों ने बिना ATM को तोड़े इतने रुपयों की निकासी कर ली है. वहीं इस मामले में पुलिस ने पासवर्ड के जरिये रुपये निकाले जाने की आशंका जाहिर की है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना खगड़िया जिले के टॉवन थाना इलाके बलुआही स्थित IDBI बैंक शाखा का है. टॉवन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आईटी से जुड़ी एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही है. वहीं भागलपुर से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. बैंक अधिकारी के आवेदन पर टॉवन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
CCTV कैमरे पर चिपका दिया था पेपर
इस मामले में पुलिस का हाथ अब भी खाली है. टॉवन थाने के थानाध्यक्ष की मानें तो बदमाशों ने घटना के दौरान बैंक में लगे CCTV के कैमरे पर पेपर चिपका दिया था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं SHO टॉवन थाना खगड़िया राम स्वार्थ पासवान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…