सीवान के रहने वाले आईजी ने की ठेले वाले की मदद, वायरल

परवेज अख्तर/सिवान: इंदौर में लोगों की मदद करने, घरों तक छोड़ने औऱ इलाज करवाने के बाद परेशानी भरे लॉकडाउन में पुलिस का एक बार फिर उजला चेहरा सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई जिसने बड़ा तूल पकड़ा। इसमे दिखाया गया कि दो बच्चे फल बेच रहे हैं। जब पुलिस औऱ प्रशासन ने इसकी जांच करवाई तो पता चला कि फल वाला पास में गया हुआ था, तभी वहां उसका बेटा औऱ पास में रहने वाले एक फोटोग्राफी ट्रेनर की बेटी बैठ गई।आखिर आईजी ने भी संज्ञान में लेकर आरआई को भेजा। आरआई ने स्थिति जानी। फल वाले को नया ठेला दिलवाया। उसके सारे फल खरीदे औऱ घर में बंद पड़ी टीवी बच्चे के लिए शुरू करवा दी। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था, जो स्नेहलतागंज के पास का था। इसे कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री को भी ट्वीट कर कहा कि ये बच्चे फल बेच रहे हैं इनकी मदद करनी चाहिए। आर आई जय तोमर ने दिए 10 हजार रुपए।

सीएमओ से जानकारी लेने के लिए फोन आते ही प्रशासन ने जानकारी जुटाई। यहां निगम के अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव पहुंचे। पाया कि फोटो में जो लड़की है उसके पिता नीरज विश्वकर्मा है। 9 वर्षीय हिमाक्षी आईपीएस मेन कैंपस राऊ में चौथी कक्षा में पढ़ती है। हिमाक्षी अपने पड़ोसी आयुष के साथ खेलते हुए उनकी फल बेचने के टोकरी के सामने जाकर बैठ गई। इसी समय किसी ने बच्चों की फोटो लेकर वायरल कर दी। नीरज फोटोग्राफी ट्रेनर होने के साथ इनकम टैक्स पेयर भी हैं। वहीं पास में बैठा आयुष, स्नेहलता गंज निवासी राधेश्याम पाटिल का बेटा है। राधेश्याम की खेती है।वे 2 साल से सियागंज के सर्विस सेंटर पर मैकेनिक थे। लॉकडाउन उनकी पत्नी भारती घरों में घरेलू कार्य करती हैं। राधेश्याम तीन-चार दिन से फल बेच रहे हैं।

वे जब शौच के लिए गए तो बेटा और पड़ोस की बच्ची टोकरी के पास बैठ गई थी। इसलिए किसी ने तस्वीर ले।बच्चे ने कहा टीवी ख़राब तो तुरंत मेकेनिक बुलवाया और सुधरवा दी।उधर, इस फोटो की जानकारी मिलते ही आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने आरआई जयसिंह तोमर को भी तस्दीक में लगाया। आरआई ने सिपाहियों के मार्फत उसका पता लगाया। फिर फल व्यापारी राधेश्याम के पास पहुंचे। वह बोला की ठेला नही है इसलिए फुटपाथ पर लगाकर बैठ गया था। इस पर आरआई ने अपने खर्च से उसे हाथ ठेला दिलवाया। साथ ही उसके 1200 रुपए में पूरे फल खरीदकर सिपाहियों में बांट दिए। बच्चे ने बताया कि घऱ में डिस्क कनेक्शन कटा है इसलिए टाइम पास नहीं होता है। पुलिस ने उसे भी ठीक करवा दिया।आरआई जय तोमर ने 10 हजार की मदद भी की है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024