परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर लालगढ़ के एक युवक में जीका वायरस पाए जाने के बाद क्षेत्र में भय का माहौल लगातार बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को दूसरे दिन पटना से आई स्टेट इपिडिमियोलॉजिस्ट (राज्य कीट विज्ञानवेता) डॉ. रागिनी के नेतृत्व में जांच टीम जिला स्तरीय टीम के साथ जांच को बड़हरिया पहुंची। जांच टीम हरिहरपुर लालगढ़ गांव में पहुंचकर जीका वायरस से पीड़ित पंकज चौरसिया के परिजनों में शामिल सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, धीरज कुमार, शांति देवी, शकुंतला देवी, बबलू कुमार चौरसिया, सुमन देवी (गर्भवती) और दो वर्षीया जाह्नवी कुमारी का ब्लड सेंपल जांच के लिए एकत्रित किया। साथ ही साथ टीम ने वहां के लोगों काे जीका वायरस के बारे में जानकारी देते हुए बचाव के अन्य सलाह दिए। सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने बताया कि स्टेट इपिडिमियोलॉजिस्ट द्वारा गांव में जाकर पंकज चौरसिया के परिजनों के अलावा पड़ोसियों का भी ब्लड सेंपल एकत्रित किया गया। ब्लड की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इसका प्रभाव अन्य परिजनों पर है कि नहीं है। प्रभारी चिकित्सक जेपी प्रसाद को प्रखंड के 30 पंचायतों के 140 गांवों में सर्वे कराने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का सख्त निर्देश दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…