परवेज अख्तर/सिवान : भाकपा माले द्वारा 27 को पटना के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ और मोदी हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया गया है। भाजपा आरएसएस के जिस एजेंडे पर काम कर रही है, उससे देश को बड़ा खतरा है। इसलिए केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करना जरूरी है। उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शहर के खुरमाबाद स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सरकार से मोदी को हटाना और फांसीवादियों को मुकम्मल शिकस्त देने की दिशा में हमारा संघर्ष लगातार जारी है और यह रैली उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। साथ ही कहा कि देश में मानवाधिकारी कार्यकर्ताओं, प्रेस के प्रतिनिधियों व अन्य बुद्धिजीवियों पर लगातार हमले हो रहे है। इससे साफ तौर पर यह पता चलता है कि आज के हालात इमरजेंसी से भी बदतर हो गई है। यह रैली तानाशाही के खिलाफ लोकशाही की लड़ाई है। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ गठबंधन कर जनता को धोखा देने का काम किये है। कालाधन वापसी पर तंज कसते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कालाधन को खत्म करने की बजाय उसे सफेद धन में कंवर्ट कर दिया गया। कहा कि केंद्र की सरकार हर मुद्दे पर फ्लॉप साबित हुई है, जिसको लेकर देश की जनता बदलाव चाहती है। उन्होने मुजफ्फरपुर, पटना, देवरिया, कठुआ में बच्चियों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि सेल्टर होम की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में यौन शोषण का उल्लेख होने के बावजूद सरकार द्वारा देर से कार्रवाई की गई जो हमारे समाज के लिये शर्मनाक है। महिला, बच्चियों को सत्ता संरक्षण में हवस का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न होना मानवाधिकार का हनन व शर्मनाक बताया। भीड़ द्वारा हत्या, विरोध व असहमति के स्वर को कुचला जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक, सामाजिक संकट चरम पर है। मौके पर राज्य सचिव कुणाल, दरौली विधायक सत्यदेव राम, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, नैमुद्दीन अंसारी, जयशंकर पडित, रमेश प्रसाद समेत अन्य माले कार्यकर्ता मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…