परवेज अख्तर /सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसके पूर्व सुबह विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान वीर सेनानियों के जिंदाबाद के नारे लगा। इसके बाद निर्धारित समय पर विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर झंडे की सलामी दी गई। इस मौके पर देश के वीर सपूतों, शहीदों के प्रति नारे लगा उन्हें याद किया गया। इस दौरान राष्ट्रगान प्रस्तुत करने के बाद कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महाराजगंज में मुख्य समारोह बोर्ड मिडिल स्कूल में आयोजित किया गया जहां एसडीअो एसडीओ मंजीत कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद एसडीओ व एएसपी संजय कुमार पुलिस बल एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की परेड की सलामी ली। तत्पश्चात नुमंडल कार्यालय में एसडीओ मंजीत कुमार, फुलेना शहीद स्मारक पर जगदीश सिंह, उमाशंकर प्रसाद मूर्ति स्थल पर देवेंद्र कुमार अभय, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख गुलशन खातून, गांधी शांति उद्यान पर सुरेंंद्र सिंह, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष राजकुमारी देवी, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अकील अहमद, महाराजगंज थाना में अनिल कुमार मिश्रा, जन नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थल पर सत्येंद्र ठाकुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर एएसपी संजय कुमार, महामाया बाबू की प्रतिमा स्थल पर उमाशंकर सिंह, अधिवक्ता संघ पर सचिव दिनेश कुमार सिंह, जदयू कार्यालय में विधायक हेमनारायण साह, गोरख सिंह महाविद्यालय में प्रो. अभय कुमार सिंह, अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय में खोभारी सिंह, बीआरसी में बीईओ राजकुमार मांझी, उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में समाजसेवी काशीकांत झा, सेंट जोसेफ स्कूल में सीओ पुनुस ने ध्वजारोहण किया।वहीं नगर पंचायत, बाल विकास विभाग,कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय द्बारा झांकी निकाली गई।
लकड़ी नबीगंज प्रखंड कायर्कालय में प्रखंड प्रमुख प्रियंका देवी, ओपी परिसर में प्रभारी रवींद्रपाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश रंजन, सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ मो. अलाउद्दीन, बीआरसी में बीईओ विनय शंकर दुबे, पड़ौली पंचायत सरकार भवन में मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बीडीएस पब्लिक आवासीय स्कूल मदारपुर परिसर में निदेशक अनूप कुमार तिवारी, खवासपुर पंचायत भवन परिसर में मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंडप्रमुख शशिकांत सिंह, पंचायत भवन में मुखियामंजू देवी, ई किसान भवन में बीएओ सूर्य कुमारराम, बीआरसी में बीईओ विनय शंकर दुबे, प्राथमिक विद्यालय कन्या बसंतपुर में हेडमास्टर दीनानाथ साह,दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्राचार्य रागिनी झा, गांधीआश्रम में बीडी तिवारी, यमुना प्रोजेक्ट बालिकाउच्च विद्यालय में प्राचार्य उर्मिला, मिनर्वापब्लिक स्कूल में हृदयानंद मिश्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारीडॉ. कुमार रविरंजन, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रंधीरकुमार, बसंतपुर हाई स्कूल में प्राचार्य विक्रमा प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। दारौंदा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख बेबी सिंंह, उमाशंकर सिंह कॉलेज पर भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, पशुपालन केंद्र में पशु चिकित्सक संजय कुमार कौशिक, महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय प्रभारी प्राचार्य एसबी सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. पवन कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर, दिलावर मार्केट में बीडीओ रीता कुमारी, बीआरसी में बीईओ अजय कुमार ने ध्वजारोहण किया। जीरादेई में स्थित देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पैतृक आवास पर जिला पार्षद प्रमोद कुमार, प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी, समेकित बाल विकाश परियोजना कार्यालय में बीडीओ सुनील कुमार गौड़, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के के मिश्र, महेंद्र उच्च विधालय सह राजकीय इंटर कॉलेज में प्राचार्य रामविलास प्रसाद, देशरत्न राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार, जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर में प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, धज्जु सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भरथुईगढ़ में विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया।
पचरुखी प्रखंड कार्यायलय में बीडीओ डॉ. मो. इस्माइल अंसारी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, प्राथमिकि स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख लखन मांझी, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्षउमाकांत यादव, बीआरसी में बीडीओ डॉ. अभय कुमार, मनरेगा भवन परिसर में पीओडॉ. नीरज पांडेय, कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम समन्वय डॉ. आर के मंडल, पीएनबी शाखा परिसर में वरीय शाखा प्रबंधक मनीष कुमार बादल, एसएस हाई स्कूल में प्रधानाध्यापकमैनेजर, सीडीपीओ कार्यालय में प्रभार सीडीपीओ डॉ. अभय कुमार, राजकीय निहारिका शिक्षा संस्थान में विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर ठाकुर, महादलित बस्ती में सीओ योगेश दास ने ध्वजारोहण किया।
गुठनी प्रखंड में प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण उर्फ सुबोध कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, गुठनी पूर्वी पंचायत भवन पर मुंखिया शिला देवी, एलएमटी कॉलेज पर प्रधानाध्यापक युगल किशोर पांडेय, सीडीपीओ कार्यालय में सीओ विजय कुमार तिवारी, द ज्ञानभैरव ग्लोबल स्कूल में बीडीओ धीरज कुमार एवं एमडी एनडी मिश्रा, आरबीटी विद्यालय प्रिंसिपल अर्णव मुखर्जी, मॉडर्न मिशन में संरक्षक मनोज सिंह ने ध्वजारोहण किया। मैरवा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख कमला सिंह, सीडीपीओ कार्यालय में शैलेंद्र कुमार सिंह, रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर एन ओझा, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद सुभावती देवी, थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने ध्वजारोहण किया। वहीं खंड के 23 महादलित टोले में भी चिह्नित वृद्ध ग्रामीण ने ध्वजारोहण किया। आंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. डीएन सिंह, बीआरसी में बीईओ ग्यासुद्दीन अंसारी, सीडीपीओ कार्यालय में नीलम समीर, बरवा गुरुकुल में प्राचार्य विजय प्रकाश पाठक उर्फ ददन पाठक, महाराणा प्रताप महाविद्यालय अर्कपुर प्राचार्य डॉ. रवींद्र कुमार सिंह, इमानुएल आवासीय विद्यालय आंदर प्राचार्या मिनी वर्गीस, ग्लोबल पब्लिक स्कूल में निदेशक आशीष कुमार, जेपीएस पब्लिक स्कूल आंदर प्राचार्य विनोद कुमार दुबे, डीवी कान्वेंट एकेडमी पब्लिक स्कूल आंदर संचालक अभिषेक राय, मध्य विद्यालय असांव में प्राधानाध्यपक जाहिद हुसैन अंसारी ने ध्वजारोहण किया। सिसवन प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, अंचल कार्यालय पर सीओ इंद्रवंश राय, कन्या मध्य विद्यालय कचनार में तारकेश्वर पांडेय, मध्य विद्यालय में विवेकानंद पांडेय, शिवाला में मुखिया बलिराम सिंह, बीवीएम स्कूल में निदेशक मुन्ना यादव, मुबारकपुर स्थित जीबीएस स्कूल में निदेशक पहलाद भारती, आकाश सेंट्रल स्कूल में ज्ञान भारती केंद्रीय विद्यालय में निदेशक चंदा भारती एवं विधायक कविता सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय में सीओ सिद्धनाथ सिंह, पीएचसी पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामनरेश पाठक, एमएस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में प्राचार्य सैयद अली पंजतन, चांप पंचायत भवन पर मुखिया अजीता देवी ने ध्वजारोहण किया। नौतन प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मीरा देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, पीएचसी में डॉ. अच्छेलाल सिंह, मालती इंडेन गैस एजेंसी नौतन पर संतोष कुमार चौरसिया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाहपुर पर धर्मेंद्र सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कीलपुर पर सरोज देवी ने ध्वजारोहण किया। हसनपुरा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रजिया खातून, एमएच नगर थाने में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पीएचसी में डॉ. अभय कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ दीपक कुमार सिंह महुअल महाल स्थित कारगीर शहीद स्मारक व पंचायत भवन पर मुखिया अनूप मिश्र, बड़हरिया प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख रीता देवी, थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष शिवजी पांडेय, पीएचसी में डॉ. जेपी प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। दरौली जेआर कांवेंट में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि भुवनेश्वर पांडेय समेत प्राचार्य अलख निरंजन पांडेय, मैनेजर अनिश पांडेय, छोटेवर्मा, पव्वाली मैडम, सुनीता, पूनम, विजय प्रताप, दिलीप तिवारी, हितेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे। जीबी नगर थाना में थानाध्यक्ष ललन कुमार, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय उसरी में श्रीनिवास राय, रौजा गौर स्थित आवास पर सैयद असगर अली उर्फ मस्तान बाबा, एसेंट पब्लिक स्कूल तरवारा में शागिर्द मांझी, आइडियल हाई स्कूल में सुनील कुमार ने ध्वजारोहण किया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…