पटना: आरा सदर अस्पताल की एक्सरे मशीन ही चोरी कर ली गई है। अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी होने के बाद आनन-फानन में नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। चोरी की इस घटना के बाद सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
बताया जाता है कि अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के बगल में सरकारी एक्सरे मशीन लगी थी। मामूली त्रुटि के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था। अस्पताल में आउटसोर्सिंग के जरिए लगायी गयी एक्सरे मशीन की सेवा ली जा रही थी। एक सप्ताह पूर्व सरकारी एक्सरे मशीन की चोरी कर ली गयी। इसके बाद इसके टेक्नीशियन रामाकांत ने चोरी की सूचना अधीक्षक सह सिविल सर्जन को दी। घटना की जांच करायी गयी तो मामला सही पाया गया।
इसके बाद सिविल सर्जन सह अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। बता दें कि अस्पताल की सुरक्षा पर प्रतिमाह हजारों रुपये खर्च किये जाते हैं। सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए पोस्ट भी निर्धारित किया गया है। बावजूद चोरी की घटना हो गई। इसके पूर्व भी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी हो गई थी। तब सिविल सर्जन ने सिक्योरिटी एजेंसी से उक्त मामले में शोकॉज भी किया था।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…