परवेज़ अख्तर/सिवान:
दूसरे चरण में सिवान जिला में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को मद्देनजर मैरवा थाना क्षेत्र से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा पर नजर रखने के लिए तीन चेक पोस्ट बनाया गया है। मैरवा थाना की पुलिस धरनी छापर स्याही पुल और मैरवा- रतसिया मार्ग में बने चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों पर नजर रख रही है। साथ ही वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर अक्सर धंधेबाज इधर से गुजरते हैं। अब तक शराब के साथ यूपी से आ रहे कई वाहन पकड़े जा चुके हैं।
इसमें यह मामला भी सामने आया है कि यूपी से शराब सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर और पटना तक धंधेबाज लेकर जाते हैं। इस समय पुलिस की सख्ती ने और उत्तर प्रदेश से जुड़े मैरवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में शराब धंधेबाजों के प्रवेश पर अंकुश लगा रखी है। दूसरी तरफ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है। इसके तहत 800 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है और उन्हें बांड भरने को कहा गया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…