परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में स्वर्ण व्यवसायी से आठ जुलाई की दोपहर लूट के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के बारे में सोमवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने पीसी कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी जिले के विभिन्न थानों से हैं। इनमें एक दारौंदा, दूसरा हुसैनगंज और तीसरा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है। इनके पास से एक बाइक, दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और पांच हजार नकद रुपये बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी सुता फैक्ट्री के पास से गिरफ्तारी हुई है। घटना के दिन जब जानकारी ली गई तो इन तीनों अपराधियों की उपस्थिति घटना स्थल के इर्द गिर्द ही थी इसके बाद इन पर नजर रखी जा रही थी। बाद में जब पक्के सबूत मिले तो उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआइटी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी को गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया। इसके बाद इनकी गिरफ्तारी सोमवार को हुई। गिरफ्तार अपराधियों में सरेया गांव थाना हुसैनगंज निवासी कृष्ण कुमार उर्फ सोनू, नगर थाना क्षेत्र के रामनगर का गोलू कुमार तथा दारौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव का रोहित कुमार शामिल हैं।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…