परवेज अख्तर/सिवान:
स्थानीय शहर में सभी चौक चौराहों पर किसानों के आंदोलन के समर्थन में नुक्कड़ साभा का आयोजन किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा शहर के मोहन बाजार में एनडीए को छोड़ सर्व दलीय बैठक में तैयार की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के बिहार प्रदेश के पूर्व सचिव अरबिंद गुप्ता ने की. बैठक में राजद, कम्युनिष्ट, कांग्रेस आदि दल के लोगों के राय पर किसान विरोधी बिल के विरोध में गांव-गांव गली-गली जाकर नुक्कड़ सभा साइकिल यात्रा पदयात्रा के माध्यम से सरकार के किसान विरोधी बिल को बताने का काम करने का फैसला लिया गया. 17 जनवरी को महाराजगंज शहर के चौक चौराहों पर नुक्कड़ साभा कर शुरुआत की जाएगी. मुंशी सिंह ने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में अब तक 70 किसान शहीद हो गए है.इस कड़ाके की ठंड और बारिश में किसान अभी भी दिल्ली के आसपास डटे हुए हैं.
अधिवक्ता रबिन्द्र सिंह ने कहा कहा कि किसानों की चुनी हुई सरकार किसानों के हित में बात नहीं कर रही है. किसानों को कष्ट हो रहा है. कांग्रेस के रमेश उपाध्याय ने कहा कि किसानों के अनुसार यह कृषि कानून अडानी अंबानी जैसे बड़े-बड़े पूजीपतियों के हित में बनाए गए हैं. सरकार इस कानून को वापस ले , अन्यथा हम गांव -गांव जाकर किसानों को आंदोलित होने के लिए यंत्र करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए माकपा के जनार्दन राम ने कहा कि किसान माननीय सर्वोच्च न्यायालय की भावना का सम्मान करते हैं लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय दो मुहा सांप जैसा काम न करें . हृदय यादव ने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा रिटायर्ड जज जो विभिन्न मोर्चे पर सरकार के लिए काम करते है उन्हें ही समझौता के लिए कमेटी गठित कर जिम्मेदार बनाया जाना बेमानी लगता है . बैठक के संचालन राजद नेता अरविंद गुप्ता ने किया बैठक में जोगिंदर सिंह, धनपत यादव, हृदयानंद यादव, नबी रसूल अंसारी,कांग्रेस नेता परशुराम सिंह, जनार्दन राम,अधिवक्ता रविंद्र सिंह, राजद नेता आनंद यादव, लल्लन ठाकुर, सुरेंद्र यादव विश्वनाथ प्रसाद कामरेड दयाशंकर द्विवेदी श्री राम प्रसाद राजेंद्र बारी उपस्थित थे.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…