परवेज़ अख्तर/सिवान : 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों तथा शहीदों की याद में स्थानीय गांधी मैदान में सोमवार की देर संध्या साढ़े सात बजे कैंडल जला श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान समाजसेवी अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने इस घटना से सबक लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो कौम अपने इतिहास से सबक नहीं लेता है उसे इसी प्रकार के संकट का सामना करना पड़ता है। इस दुखद घटना में लगभग 300 लोग मारे गए और लोगों को बचाने के क्रम में सुरक्षा बलों के जवान तथा मुंबई पुलिस के जांबाज़ जवानों और ऑफिसरों ने अपने प्राणों की आहुति दी जिसे देश भुला नहीं पाएगा। समाजसेवी विकास कुमार सिंह जिसु ने कहा कि आवश्यकता है सीमाओं को अभेद करने की ताकि शत्रु देश को आंख उठाकर देखने की हिम्मत न जुटा पाएं। सिटी मोंटेसरी स्कूल प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उक्त घटना हमारी सीमाओं के प्रति संवेदनहीनता का परिणाम है। हमें अतीत से सबक लेकर भविष्य को सुरक्षित रखना है। इस अवसर पर राजीव कुमार सिंह, पिंकू, सचिन कुमार सिंह,भरत प्रसाद, मनीष सिंह, प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार दुबे, बलराम प्रसाद, अरविंद पाठक,अर्जुन कुमार और डॉ. सुबीन सुब्रह्मनियम समेत दर्ज़नों लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…