परवेज अख्तर/सिवान : मुफस्सिल थाना की गश्त पार्टी ने सुता फैक्ट्री समीप से गुरुवार को चोरी की तीन बाइक के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया जबकि दो भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम संध्या गश्त के लिए श्रीनगर बाजार पर था कि गुप्त सूचना मिली की श्यामपुर बाजार की तरफ से तीन चोरी की बाइक को लेकर बेचने के लिए सुता मील मोड की तरफ से चार लड़के लेकर आ रहे थे। सूचना पर तत्काल प्रस्थान कर वाहन चेकिंग शुरू की गई। जांच के क्रम में देखा कि तीन बाइक पर चार लड़के सवार होकर सामने से आ रहे हैं जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी तीनों बाइक को मुड़ाकर सभी वापस भागने की कोशिश करने लगे। तभी तीनों बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गए। इसी बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले दो भागने में सफल रहे। गिरफ्तारी में हुसैनगंज थाना क्षेत्र सिधवल पूरब टोला निवासी दीपक कुमार साह और थाना क्षेत्र सुरापुर निवासी नासिर अली है। जबकि भागने में नगर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर निवासी सफी अली और हुसैनगंज थाना क्षेत्र सिधवल निवासी राजेश राम है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों द्वारा गाड़ी को चोरी किए जाने की जानकारी दी गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे बाइक की बिक्री करने सिवान की तरफ जा रहे थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…