✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग बाजार स्थित सिमी ज्वेलर्स नामक दुकान में 14 अगस्त की सुबह तीन बाइक सवार सात बदमाशों ने हथियार के बल पर 68 लाख के आभूषण सहित 63 हजार नकद की लूट कर ली थी। पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला निवासी मनीष कुमार यादव एवं उत्तर प्रदेश के मदनपुर थाना क्षेत्र के नईपुर निवासी सूरज चौबे उर्फ त्रिपुरेश चौबे है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई 222 ग्राम सोने का आभूषण, 616 ग्राम चांदी का आभूषण, एक बाइक, एक पिस्टल, एक कट्टा बरामद हुआ।
मामले में एसडीपीओ फिरोज आलम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सिमी ज्वेलर्स से 900 ग्राम सोना, 25 किलो ग्राम चांदी, 63 हजार नकद एवं तीन लाख रुपया का पुराना आभूषण की लूट हुई थी। मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना एवं वीडियो फुटेज के आधार पर लूट की घटना में शामिल मुख्य सरगना मनीष कुमार यादव को उसके साथी एमएच नगर थाना क्षेत्र के टडिला तीन मोहानी समीप सूरज चौबे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभी इस मामले में पांच बदमाश फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पकड़े गए बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक कट्टा, लूटा गया सोना एवं चांदी बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि 2021 में अर्चना ज्वेलर्स लूट कांड में मनीष शामिल था। वह अपने गिरोह के साथ लूट की घटना में शामिल था। हालांकि उस समय उसकी गिरफ्तार कर ली गई थी और लूटे गए आभूषण को भी बरामद कर लिया गया था। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साह, जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, गोपालगंज फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, एसटीएफ पटना पुनि सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, पुअनि शैलेंद्र कुमार सहित तकनीकी शाखा शामिल थी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…