परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ समीप और एसपी आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर सोमवार की देर रात टाइगर मोबाइल की टीम ने एक कार से 1300 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाजों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान वे हरियाणा से मुजफ्फरपुर शराब को लेकर जा रहे थे। मुफ्फसिल थाना ने चार नामजद सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है। गिरफ्तार धंधेबाज रोहतक निवासी सुनील अग्रवाल और रोहतक के कालनौर थाना निवासी कृष्णा है। जिसे पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। मामले में मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि टाइगर मोबाइल दारोगा राय कॉलेज के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक कार तेज रफ्तार में वहां से गुजरी जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने गाड़ी को नहीं रोका। इसके बाद पीछा कर टीम ने गाड़ी को गोपालगंज मोड़ के पास रोक लिया और तलाशी ली तो कार में शराब पाया गया। इसके बाद जब पूछताछ की गई तो गाड़ी में बैठे दोनों धंधेबाजों ने बताया कि रोहतक निवासी संदीप सिंह उर्फ संदीप किंग शराब लेकर भेजता था जो दो नंबर प्लेट देता था एक नंबर एचआर 26 वी 6147 जो हरियाणा में लगाते थे उसके बाद जब बिहार आते तो बीआर 06 पी 7498 का नंबर लगते थे। पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया। जिसमें कार मालिक गुड़गांव निवासी देवीका देवी, रोहतक निवासी संदीप सिंह, एक मुजफ्फरपुर के अज्ञात सहित जेल भेजे जाने वाले दोनों धंधेबाज शामिल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…