परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा वन विभाग (डीएफओ) गोपालगंज प्रक्षेत्र के आदेशानुसार बुधवार को महाराजगंज प्रक्षेत्र के अधिकारी मंजू पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी कर दारौंदा में चल रहे दो अवैध आरा मशीनों को सील किया गया। वन अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के पसीवड़ में पिंटू शर्मा एवं सिरसांव में कृष्णा प्रसाद का आरा मशीन को सील किया गया है। वन अधिकारी ने आरा मशीन संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि यदि हरी लकड़ियां उनके आरा मशीनों पर कटाई व बिक्री के लिए लाई गई तो उनके खिलाफ आपराधिक प्राथमिकी की जाएगी। उन्होंने सभी आरा मशीन संचालकों को नोटिस के माध्यम से निर्देश दिए हैं कि यदि हरी लकड़ियां गैरकानूनी तरीके से आरा मशीनों पर मिलती है तो उनके खिलाफ प्राथमिकी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वन माफियाओं के खिलाफ सरकारी अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्यवाही लगातार जारी रहेगा और अवैध तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। वन अधिकारी ने बताया कि आरा मशीनों पर अवैध तरीके से लकड़ियों के भंडार स्थापित किए गए हैं। इनके रिकार्ड की जांच की जा रही है। प्रत्येक आरा मशीन संचालक को नोटिस देकर निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी मशीनों पर स्टाक रजिस्टर बनाएं और उसे मेंटेन करें। यदि स्टाक रजिस्टर के अनुसार लकड़ियां अधिक पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान वन विभाग की पदाधिकारी राखी कुमारी, अर्चना कुमारी, सुजीत कुमार, पप्पू कुमार, संजेश कुमार गिरि, प्रकाश सिंह आदि शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…