परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: मैरवा में आये दिन हो रही चोरी, लूट तथा छिनैती की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार आपराधिक घटना घटने के बाद भी पुलिस हाथ पे हाथ धरी बैठी है. इसी कड़ी में मैरवाधाम के समीप ऑक्सीजन लेने पहुंचे कार सवार दो युवक को बेरहमी से एक दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट कर पचास हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. यही नहीं युवक की गाड़ी के शीशे को चकनाचूर कर दिया. ऑक्सीजन लेने पहुंचे कार सवार युवक दो युवकों को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह खून से लथपथ होकर सड़क पर बेहोशी की हालत में मिले. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में दरौली के पूनक गांव के रामप्रवेश सिंह तथा कृष्णा कुशवाहा शामिल है. घायल जब पूरी तरह से होश में आया तो सोमवार को थाने में आवेदन दिया.
उसने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वालो में मैरवा धाम के उत्तर साइड के होटल वाले तथा अगल बगल के लोग है. इस मामले में पीड़ित रामप्रवेश सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार रामप्रवेश सिंह की ससुर की तबीयत खराब हो जाने पर उनका ऑक्सीजन लेबल कम हो गया था. जब आक्सीजन लेने मैरवा धाम पर पहुंचे तो रात हो जाने के दौरान उन्होंने गाड़ी रोककर पूछा कि आक्सीजन कहां मिलेगा. उसी दौरान वहां मौजूद दस से पंद्रह लोग कार की चाभी निकाल लिये. जब इसका विरोध किया तो सिर में राड और लाठी से हमला कर दिये. इतना लाठी राड से वार किया कि कार में सवार दोनों लोग खून से लथपथ हो कर बेहोश हो गये. यही नहीं ससुर के इलाज के लिए रखा पचास हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…