परवेज अख्तर/सिवान: नगर के वार्ड नंबर दस में मुख्य नाले पर निर्माण कराने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। मोहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये। कुछ समय के लिए प्राणगढ़ी रोड को जाम कर दिया। लोग नाले पर पक्का निर्माण कराने से नाराज थे। हंगामा की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया। निर्माण कार्य रोके जाने के बाद लोग शांत हुए। मुख्य नाला को दो साल पूर्व जलजमाव के बाद लोगों ने तोड़ दिया था। इस मुख्य नाला से नगर के नाले का पानी झरही नदी तक पहुंचता है। मंगलवार की सुबह एक आवासीय परिसर से होकर गुजरने वाले नाले पर निर्माण की खबर सुनकर काफी संख्या में लोग जुट गये। लोग नाले पर निर्माण को तुरंत रोके जाने की मांग करने लगे। कार्य रोके जाने में देर होने पर लोग सड़क पर आकर हंगामा करने लगे। सड़क जाम होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस के सामने लोग नाले को बंद किये जाने का आरोप लगाने लगे।
स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखकर पुलिस ने कार्य को रोक दिया। जिसके बाद हंगामा करने वाले लोग वापस लौट गये। मोहल्ले के लोग नाला पर निर्माण से जलजमाव की समस्या बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। दो दिन पूर्व इस नाले को लेकर बीडीओ ने जिला मुख्यालय में रिपोर्ट भी भेजी है। हालांकि मुख्य नाले के जमीन के स्वामित्व को लेकर स्थिति अबतक स्पष्ट नहीं हो रही है। सूत्रों के अनुसार मकान मालिक द्वारा बने हुए नाले की जमीन को निजी होने का दावा किया जाता रहा है। पूर्व में नाला को नहर में ले जाने के लिए जमीन का उपयोग किये जाने की बात बतायी जा रही है। अभी भी मुख्य नाला मकान मालिक के आवासीय परिसर से होकर गुजर रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…