परवेज़ अख्तर/सिवान :
जिले के विभिन्न थानों में बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान बच्चों द्वारा पेंटिंग एवं रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आंदर थाना परिसर में बुधवार को बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत थानाध्यक्ष मनोज कुमार की देखरेख में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिक पब्लिक स्कूल सह साइंस क्लासेज के 17 छात्र-छात्राओं से शराबबंदी, बाल विवाह, कोविड 19 और दहेज प्रथा विषय पर प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में शामिल छात्र -छात्राओ ने आकर्षक पेंटिंग बनाकर अपनी कला को प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में पिंकी कुमारी, संध्या कुमारी, अंशु कुमारी, रेशमा कुमारी, संजना कुमारी, वंदना कुमारी, निरंजन कुमार, सूरज कुमार, रोशनी कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, महिमा कुमारी, प्रीति कुमारी, मरियम खातून आदि छात्र शामिल थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता का रिजल्ट 26 फरवरी को घोषित किया जाएगा। विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह का समापन 27 फरवरी को होगा। प्रतियोगिता में एसआइ श्रीकांत तिवारी, संचालक मुन्ना यादव, प्राचार्य श्याम कुमार, शिक्षक रामनिवास कुमार, मुकेश कुमार आदि पुलिस बल उपस्थित थे।वहीं दूसरी ओर एमएच नगर थाना परिसर में पुलिस सप्ताह के मौके पर विभिन्न स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सुरक्षा से संबंधित, कोरोना महामारी से बचाव, सड़क दुर्घटना से संबंधित, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित तथा जल संरक्षण से संबंधित चित्रों को तीन-तीन प्रतिभागियों के बीच चित्र प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया था।
इसमें रानी कुमारी, नरगिस फातमा, यासमीन परवीन की टीम प्रथम स्थान पर रही। वहीं द्वितीय स्थान पाने वाली मधु शर्मा, बबीता कुमारी, अमीषा कुमारी की टीम तथा फरहा नाज, प्रीति कुमारी व रूबी कुमारी की टीम तृतीय रही। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के आइडियल पब्लिक स्कूल, ग्लोरियस हाई टेक स्कूल, एवर ग्रीन पाठशाला व एमएमएससी स्कूल से प्रतिभागी छात्राएं शामिल हुई थी। इस अवसर पर सभी संबंधित स्कूलों के शिक्षकगण व अन्य मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…