✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मशरक नगर पंचायत चुनाव स्वच्छ और भयमुक्त कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को मशरक थाने में लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन किया गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा के आदेशानुसार प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने सत्यापन कार्य में शस्त्रों का रखरखाव, कारतूस की खरीद एवं खपत की भी जांच पड़ताल की। थाने पर सुबह शस्त्र धारियों की भीड़ लगी रही। थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान दर्जनों से ज्यादा शस्त्रों का सत्यापन किया गया। प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा जिसके लिए प्रशासन की तरफ से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वच्छ, स्वतंत्र, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शस्त्र नियमावली के तहत शस्त्रधारकों के शस्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है। थाना क्षेत्र में जितने भी लाइसेंस धारी शस्त्र रखने वाले है उनको अपने अपने शस्त्रों का सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए सभी थाना परिसर में पहुंच शस्त्रों का सत्यापन जरूर करा लें। वहीं उन्होंने शस्त्र धारकों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि एवं अवधि में शस्त्रों का सत्यापन नही कराए जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने का प्रस्ताव जिला में भेज दिया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…