परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सरेया गांव के ग्रामीणों ने रविवार को सरेया-जनता बाजार पथ को जाम कर आगजनी करते हुए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की तथा अंसारी टोला होते हुए जाने वाली सड़क एवं नाला को पक्कीकरण करने की मांग की। ग्रामीण सुबह में सड़क को बांस-बल्ली बांधकर सड़क जामकर दिया तथा टायर जला सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को बदहाली से उबारने एवं जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार स्थानीय विधायक हेमनारायण साह से गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक उन्होंने इस सड़क एवं नाला निर्माण हेतु प्रयास तक नहीं किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क भगवानपुर हाट प्रखंड से बसंतपुर प्रखंड को ही नहीं बल्कि सारण जिले के जनता बाजार को जोड़ती है। इस जर्जर सड़क पर सालों भर जल जमाव की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जल जमाव होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में उमाशंकर सिंह, तारकेश्वर कुमार, जमील अहमद, टीपू सुल्तान, श्रीराम उपाध्याय, चंद्रदेव राय, इमरान हुसैन आदि शामिल थे। वहीं सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…