परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के लीलासाह के पोखरा में सोमवार को एक डूबे हुए व्यक्ति को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरईठा निवासी भभीकन यादव के पुत्र जितेंद्र यादव (35) सोमवार को सिवान के लिए बस पकड़ लिया। बस के अंदर उसे इतनी बैचेनी हुई कि लीलासाह के पोखरा के समीप ही उतर गया उतरने के बाद भी कोई राहत महसूस नहीं हुआ तो वह पैर- हाथ धोने के उद्देश्य से पोखरा पर गए। वहां हाथ-पैर धोने के क्रम में चक्कर आ गया और पानी में गिर गया। गिरने के करीब एक घंटे बाद जब उसका शरीर पोखरा मेंं तैरने लगा तो आसपास के ग्रामीण दौलत साह, अली हैदर, सत्येंद्र राम, प्रभुनाथ सिंह, राजकुमार पंडित, विनोद तिवारी, कसमुद्दीन अंसारी आदि ने पोखरे से व्यक्ति को निकाला तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर सअनि शैलेश कुमार सिंह ने डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा लाया गया। उसके जेब से मिला आधार कार्ड से व्यक्ति की पहचान हुई। उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों को पहुंचने पर उसे सौंप दिया गया। उसे लेकर परिजन घर चले गए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…