सीवान सदर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान आज

  • 236 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान
  • छह पदों के लिए 3 लाख 11 हजार 897 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
  • फर्जी वोट रोकने के लिए पहली बार बॉयोमीट्रिक मशीन से वोटरों की जांच

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में द्वितीय चरण में सीवान सदर प्रखंड में बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 236 मतदान केन्द्रों पर 3 लाख 11 हजार 897 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 236 मतदान केन्द्रों में 10 चलंत मतदान केन्द्र जबकि तीन सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है, मूल मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है। इधर, सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक महिला-पुरुष मतदात अपने मताधिकार का प्रयोगग कर सकेंगे। इस बार के पंचायत चुनाव में फर्जी वोट को रोकने के लिए मतदान केन्द्रों पर बॉयोमीट्रिक मशीन से सत्यापन की व्यवस्था की गई है, ताकि बोगस मतदान नहीं हो सके। इधर, सीवान सदर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मी व अधिकारी डायट से ईवीएम व वीएम हाई स्कूल से गाड़ी लेकर मंगलवार को मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गए। डायट परिसर से पीसीसीपी टीम को ईवीएम व मतपेटियों के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। इससे पहले मुखिया व जिला परिषद समेत छह पदों के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव को लेकर डायट में पीसीसीपी के पार्टी मिलान के बाद डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से गश्ती सह संग्रहण पदाधिकारी दंडाधिकारी व संबंद्ध पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया। डीएम व एसपी ने स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव का पाठ पढ़ाते हुए शांतिपूर्ण माहौल में लोगों से मतदान करने की अपील की। डीएम ने मतदाताओं से स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में निर्भिकता के साथ अपने मत का प्रयोग करने की बात कही। मौके पर एडीएम रमण कुमार सिन्हा, डीडीसी दीपक सिंह, डीआरडीए के निदेशक मृत्युजंय कुमार व सीवान सदर के बीडीओ विनीत कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 3 लाख 11 हजार 897 मतदाता सीवान सदर प्रखंड के 1614 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 69088 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 62799 महिलाएं अपने मत का प्रयोग करेंगी, अन्य मतदाताओं की संख्या 10 है। डीपीआरओ ने बताया कि पंचायत चुनाव में पहली बार चार पदों के लिए ईवीएम जबकि दो पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होने जा रहा है।

सीवान सदर प्रखंड में इन पदों पर हो रहा चुनाव

  • पंचायत – 18
  • वार्ड-वार्ड सदस्य – 233
  • मुखिया – 18
  • सरपंच – 18
  • पंचायत समिति सदस्य – 24
  • जिला परिषद – 2
  • कुल मतदान केन्द्र – 236
Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024