परवेज अख्तर/सिवान:- नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 के पार्षद गुड़िया देवी के पति व उनके पिता को शुक्रवार को चाकू घोंप दिया गया। इस घटना में घायल हुए दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों ने पीएचसी लाया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी बाजार निवासी प्रदीप कुमार अपने घर के सामने नाले पर सीढ़ी का निर्माण कार्य करा रहे थे। इसपर वार्ड पार्षद के पति पवन कुमार ने नाले पर सीढ़ी नहीं बनाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हुई और मामला चाकूबाजी में तब्दील हो गया। सीढ़ी निर्माण कार्य रोकने से आक्रोशित प्रदीप कुमार के पुत्र ने वार्ड पार्षद के पति पवन कुमार और उसके ससुर पन्ना लाल प्रसाद को चाकू घोंप दिया।इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
इस घटना में पवन कुमार को पेट में चाकू लगा है, वहीं उनके पिता पन्ना लाल प्रसाद को सिर में चाकू मारा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके पूर्व में भी पवन कुमार और प्रदीप कुमार के बीच रोड में घर का छज्जा निकालने के लिए विवाद हुआ था। रोड में छज्जा निकाले जाने पर वार्ड पार्षद ने हस्तक्षेप कर काम को रोक दिया था। पंचायती के बाद इस मामले का निदान पंचों द्वारा कर दिया गया था। पुनः नाले पर निर्माण कार्य कराए जाने पर वार्ड पार्षद के पति ने काम रोकने के लिए कहा तो चाकूबाजी की घटना हो गई। इधर दोनों जख्मी को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानन्द सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। फर्दबयान के बाद एफआईआर दर्ज कर घटना में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…