परवेज़ अख्तर/सिवान : जंक्शन के बाहर सर्कुलेटिग एरिया में लगने वाला देश के गौरव व सम्मान का प्रतीक 100 फीट का तिरंगा झंडा टेंडर कैंसिल होने के कारण अधर में लटक गया। विभाग के अनुसार ऑफर लेटर जारी होने के बाद ठीकेदार डिवीजन नहीं पहुंचा इस कारण टेंडर कैंसिल हो गया। अब फिर से नई प्रक्रिया के तहत टेंडर निकाला जाएगा और फिर तिरंगा लगाने का काम शुरू होगा।
बता दें कि इसके पूर्व में भी सिवान जंक्शन के बाहर तिरंगा को लगाने के लिए रुपये तक आ चुके थे, लेकिन उन रुपयों से बलिया में तिरंगा का लगाने का काम किया गया। सिवान जंक्शन के बाहर सर्कुलेटिग एरिया में पिछले साल दिसंबर में तकनीकी टीम झंडा लगाने के लिए स्थल का निरीक्षण भी कर चुकी है। यह झंडा 100 फीट ऊंचा लगाना था।
जंक्शन पर तिरंगा झंडा को लगाने के पीछे रेलवे का यह उद्देश्य था कि जंक्शन पर आने जाने वाले हर यात्री और लोगों के बीच इस झंडे को देख अपने देश की मान, सम्मान व देशभक्ति के जज्बे को जिदा रखा जाए। कहते हैं अधिकारी जंक्शन के सर्कुलेटिग एरिया में 100 फीट का तिरंगा लगाने का कार्य होना था। जिस ठीकेदार द्वारा टेंडर डाला था वह ऑफर लेटर जारी होने के बाद डिवीजन नहीं पहुंचा। इस कारण टेंडर कैंसिल हो गया है। नई प्रक्रिया के तहत टेंडर निकाला जाएगा इसके बाद तिरंगा लगाने का काम होगा।
राकेश कुमार, आइओडब्ल्यू
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…