घायल शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव
परवेज अख्तर/सिवान : मारपीट के मामले में गवाह बनने पर शरारती तत्वों ने एक सरकारी शिक्षक को हथियार का भय दिखाकर पिटाई कर दी। पिटाई से बचने के लिए सरकारी शिक्षक किसी तरह जान बचाकर जंक्शन की ओर भागे और जीआरपी पोस्ट पर बदहवास पहुंचे। खून से लथपथ युवक को देख जीआरपी ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया गया। घटना शनिवार की अल सुबह करीब आठ बजे की बताई जाती है। घायल सरकारी शिक्षक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवलिया निवासी शारदानंद चौधरी के पुत्र जितेंद्र कुमार यादव हैं। घायल जितेंद्र कुमार यादव महाराजगंज में शिक्षक हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव शनिवार को की सुबह करीब आठ बजे अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। तभी स्टेशन के समीप फलमंडी के पास चार लोग पूर्व से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही शिक्षक फलमंडी के पास पहुंचे तो अचानक चारों लोग दौड़ कर उनके पास आए और शिक्षक को घेरकर पिटना शुरू कर दिया। वहीं पिटाई करने वालों ने शिक्षक को हथियार का भय दिखा पिटाई की। पिटाई से शिक्षक खून से लथपथ हो गए। बाद में किसी तरह वह अपनी बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए जीआरपी का शरण लिए। तब उसकी जान बच सकी। जीआरपी थाना ने बेहोशी की हालत में घायल शिक्षक को सदर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना को लेकर शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें पकवलिया गांव निवासी शेखर चौहान, दखिन टोला निवासी बादल कुमार, श्रीराम भगत एवं पकवलिया निवासी मिथिलेश कुमार राम को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में ड्यूटी जाते समय केस में गवाह बनने के प्रतिशोध में हथियार के बल पर पिटाई का जिक्र किया गया है, वहीं दर्ज प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र है कि 27 सितंबर,18 की शाम पकवलिया निवासी हरेंद्र चौधरी के बेटे रूपेश कुमार यादव के साथ मारपीट की घटना घटी थी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…