परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मुसेहरी बाजार स्थित एसजीएम पब्लिक स्कूल के कक्षा छह के 14 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सैनिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक सह आचार्य वीरेंद्र कुमार और वरीय शिक्षक शिवम कुमार द्वारा गुरुवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही अन्य बच्चों को भी इससे प्रेरणा लेने की अपील की गई। सफल छात्रों में अंकित कुमार, तनुजा कुमारी, हरिभूषण कुमार, दिव्या कुमारी, महक खातून, रीना कुमारी, आर्या कुमारी, संध्या कुमारी, अंजू कुमारी, अंजली कुमारी, रुखसार खातून, मुस्कान खातून आदि शामिल हैं।
विद्यालय के निदेशक ने बताया कि यह प्रतियोगिता आठ जनवरी को सिवान में हुई थी तथा इसका रिजल्ट 24 फरवरी को हुआ था। निदेशक व वरीय शिक्षक के अलावा शिक्षिका नीसू कुमारी, शिक्षिका संजू कुमारी यादव ने सभी बच्चों को मेडल, कापी, कलम, नकद आदि देकर सम्मानित किया तथा उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर पूर्व बीडीसी सदस्य शिवकुमार प्रसाद कुशवाहा, संत सत्यदेव दास, जनार्दन प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य आजाद अंसारी, उप मुखिया राजेश महतो, व्यवसायी संघ नेता संजय गुप्ता सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक राजू सिंह आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…