परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रामपुर नहर को पार कर आने-जाने के लिए मुंदीपुर गांव में बसन्तपुर-केसरी पथ पर बना पुल जर्जर होकर ध्वस्त हो गया है। शनिवार को गांव का एक युवक बाइक के साथ ध्वस्त पुल के चलते नीचे जा गिरा। लेकिन, भगवान का शुक्र रहा कि उसकी जान नहीं गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं। फलस्वरुप आने-जाने वाले राहगीरों को पुल पार करते समय काफी अलर्ट रहना पड़ता है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गांव का युवक रमेश कुमार बाइक से सहसा से सुबह में अपने घर मुंदीपुर जा रहा था, तभी घने कोहरे के कारण ध्वस्त पुल का हिस्सा नहीं दिख पाया जिससे वह नहर के नीचे जा गिरा।
उसके गिरने की तेज आवाज सुन ग्रामीणों दौड़ पड़े और युवक को बाइक सहित नहर से सुरक्षित बाहर निकाला। युवक व उसकी बाइक को सही सलामत देख लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर पहुंचे हरेराम राय, लालजी राय, रंजीत कुमार सिंह, मुन्ना प्रसाद, बलिराम राय, गोपाल प्रसाद, हरेन्द्र बैठा, परदेशी राय, मैनेजर राय, विशाल बैठाव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि करीब दो महीने पहले ट्रक के गुजरने से पुल ध्वस्त हो गया था। नहर के इस टूटे पुल के कारण आए दिन कोई न कोई घटना घटित होते रहता है। अगर समय रहते इस पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…