परवेज अख्तर/सिवान : कलेक्ट्रेट के सभागार में शनिवार को ग्रामीण विकास अभिकरण पार्षद की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 18 जुलाई 2018 को संपन्न बैठक की कार्यवाही का अनुपाल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही इसकी संपुष्टि कराई गई। पिछले साल की बजट में व्यय की गई 42 लाख 55 हजार की राशि का अनुमोदन लेने के साथ ही 2019-20 के लिए एक करोड़ 33 लाख का श्रम बजट पास किया गया। इसके अलावा एसजीएसवाइ भवन को विकास भवन के नाम से करीब 18 लाख शुद्ध की राशि से जीर्णोद्धार कराने का अनुमोदन लिया गया। दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे अनुबंध कर्मी मदन प्रसाद को अनुसेवक के पद पर बहाल करने का अनुमोदन, चालक अवधेश चौधरी को स्थाई करने के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगने का निर्णय लिया गया। डीआरडीए में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्य कर रहे तीन कंप्यूटर ऑपरेटर को क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद पर बहाल करने का अनुमोदन लिया गया। डीआरडीए के अनुबंध पर बहाली कर्मियों की सेवा विस्तार के साथ बढ़ाई गई सैलरी का भुगतान करने का निर्णय बैठक में हुआ। डीआरडीए से संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रशासन मद की प्रगति प्रतिवेदन के साथ सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में डीआरडीए के परियोजना निदेशक सुनील कुमार, निदेशक सुनील कुमार, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, डीएओ अशोक कुमार राव, जिला कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, प्रो. जयराम यादव, बागिंद्रनाथ पाठक, लेखा पदाधिकारी निपेंद्र कुमार सहित सभी सदस्य शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…