परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हुई है लेकिन यह थमा नहीं है। लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना की गति में रफ्तार जारी है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चेहरे पर चिता की लकीर साफ देखी जा सकती है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट में 13 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3920 हो गई है। वहीं अबतक 3600 संक्रमित मरीज इस वैश्विक महामारी से स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट गए है। कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 26 तक पहुंच गया है। फिलहाल जिले में कुल 294 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं।
सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 2159 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 74 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 1806 सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान नौ लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि 279 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेज दिया गया। शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा है पालन :कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। इससे कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हो रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोग कोरोना वायरस से डर नहीं रहे हैं। इस वजह से सड़कों पर भीड़ देखी जा रही है। शहर में अधिकतर लोग बिना मास्क के अभी चल रहे हैं। पुलिस को देखने के बाद लोग पॉकेट से मास्क निकालकर पहन रहे हैं। इससे भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुकानों में भी जांच नहीं की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…