परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के पियाउर में शनिवार की शाम अज़्मते मुस्तफा कॉन्फ्रेंस का इंतखाब किया गया. इस दौरान मदरसा महमुदिया में पढ़ रहे बच्चों की हिफजे कुरान करने के बाद उनके दस्तारबंदी की गयी. जिसमें हिन्दुस्तान के विभिन्न राज्यों से आए ओलमा व सोहरा ने अपनी तकरीर और नातिया कलाम पेश की. जिससे लोगों के हुजूम को झूमने पर मजबूर कर दिया. जश्ने अज़्मते मुस्तफा कॉन्फ्रेंस में 40 हाफिज बच्चों के दस्तारबंदी हुयी. वहीं पिरो तरीकत हुज़ूरे गुलजार मियां से बैत होने एवम दीदार के लिए सैकड़ों की तादाद में पीर साहब के चाहने वाले शामिल हुए. भोपाल से आए मौलाना गुलाम जिलानी ने अपनी तकरीर में कहा कि हमें अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ-साथ कहा कि अपने मां-बाप को सलाम प्रणाम करने से एक हज का सवाब मिलता है.
जश्न ए पाक कॉन्फ्रेंस की सदारत पियाउर के असजदा हजरत मौलाना कारी इमामुद्दीन नूरी साहब ने तिलावत ए क़ुरान से की. मध्यप्रदेश के हजरत अल्लामा मुफ़्ती गुलाम जिलानी अजहरी, मधुबनी से मौलाना फ़िरोज़ क़ादरी साहब, झारखंड से शायरे इंकलाब शम्स तबरेज़ साहब, देवरिया यूपी से सायरे हर दिल अजीज सोहराब क़ादरी एवं पिरो तरीकत गुलजार इस्माइली साहब मसौली शरीफ यूपी तशरीफ लाये थे. इनके इलावा नकीब ए अहले सुन्नत महबूब गौहर और मौलाना मेराज साहब भी तशरीफ लाए थे. जश्ने रहते आलम कॉन्फ्रेंस में आए सभी ओलमा व शोहरा ने कांफ्रेंस में शामिल लोगों को खिताब किया एवं दीन ए इस्लाम की बातें बतायी. वहीं मेहमान शोहरा शोहराब क़ादरी के नातिया कलाम पेश की. इस जलसा का मुख्य प्रबंधक रहे रहमत अली मिस्बाही के इलावा हफ़ीज़ मोहसिन राजा, मेराज़ साहब, हाफिज नेसार, अशरफ राजा, मो सारिक, फरमूद आलम, मो. इमामुद्दीन, मो. नेयाज, इम्तेयाज अली व मंजूर अली साहब कई अन्य लोगों का भी पूर्ण मुख्य योगदान की भूमिका रही.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…