परवेज अख्तर/सीवान: बुधवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर गूंज उठा. अपराधियों ने दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाली जगह पर तीन-चार राउंड फायरिंग कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे पुरानी बजाजी साबुन टोली वाली गल्ली में फायरिंग के बाद दहशत का माहौल बन गया. मिली जनकारि के अनुसार बुधवार की दोपहर पुरानी बजाजी साबुन टोली गली में सभी दुकानें खुली हुई थी और सभी दुकानदार अपना व्यवसाय कर रहे थे. इसी बीच दो दुकानदारों में पैसे का विवाद को लेकर कहासुनी होने लगा और यह मामला तू -तू मैं-मैं में बदल गया. स्थानीय लोगों ने बताया एक माह पूर्व दोनों दुकानदारों ने एक लाख की आईपीएल की सट्टेबाजी की थी. जिसके बाद एक दुकानदार हार गया वही जीते हुए दुकानदार अपने रुपए की मांग करने लगा. कुछ दिनों से वह रुपए की मांग कर रहा था बुधवार की सुबह भी दुकानदार रुपए की मांग कर रहा था तभी हारे हुए दुकानदार ने जीते हुए दुकानदार को थप्पड़ लगा दिया. जिसके बाद जीते हुए दुकानदार ने कुछ युवकों को फोन कर इसकी सूचना दी और युवक पहुंचे और आते ही हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया और फरार हो गये.
जिसके बाद पूरा मोहल्ला दहशत के माहौल में तब्दील हो गया. हवाई फायरिंग होते ही सभी दुकानदार अपना अपना दुकान बंद कर फरार हो गए. हवाई फायरिंग का सूचना किसी ने नगर थाना को दिया नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. लेकिन पूछताछ के दौरान इस मामले में कोई भी दुकानदार कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है.लोगों में चर्चा है कि आखिर मामला क्या है कि तीसरे ने आते ही हवाई फायरिंग कर दिया.कहि ऐसा तो नही की यह पहले से सोची समझी साजिश है. यदि गोलियां किसी के शरीर में लगी होती तो आज बड़ी घटना हो सकती थी. इधर पुलिस फायरिंग के बाद घटनास्थल पर पूछताछ करने में जुटी हैं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…