परवेज अख्तर/ सिवान:
भोजपुरी फिल्मों व एकल गीतों के चर्चित गीतकार श्याम देहाती का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद से उनका गोरखपुर में इलाज चल रहा था। गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि श्याम देहाती के लिखे गीत उनके हमेशा हमारे बीच होने का एहसास दिलाते रहेंगे।साल 2007 में फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से बतौर गीतकार भोजपुरी फिल्म जगत में डेब्यू करने वाले श्याम देहाती के पास इस फिल्म के हिट होने के बाद काम का अंबार लग गया था। दर्जनों फिल्मों में गीत लिखने के बाद उन्होंने फिल्मों में संगीत देने का भी काम किया। और तीन साल पहले वह फिल्म ‘रानी दिलबर जानी’ से हीरो भी बन गए थे।फिल्म ‘रानी दिलबर जानी’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की आठ बड़ी नायिकाओं ने एक साथ काम किया था जिसमें शामिल रहीं, रानी चटर्जी, पाखी हेगड़े, मोनालिसा, अंजना सिंह, अर्चना सिंह, सीमासिंह व आम्रपाली दुबे।
श्याम देहाती को उम्मीद थी कि इस फिल्म से वह भी भोजपुरी के दूसरे गायकों व गीतकारों की तरह बड़ा नाम बन जाएंगे और उनकी किस्मत पलट जाएगी। पर ऐसा हो नहीं सका।बताया जाता है कि श्याम देहाती पिछले डेढ़ साल से काफी व्यथित चल रहे थे और उन्होंने हाल ही में अपना अलग नमकीन उद्योग भी शुरू करने की कोशिश की थी। कुछ दिन पहले ही उनकी तबीयत थोड़ी गड़बड़ हुई। दो दिन पहले ही उनको कोरोना टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। रविवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना संक्रमण होने का पता चलने तक उनके तमाम अंगों पर इसका असर हो चुका था और चिकित्मकों की तमाम कोशिशों के बीच उन्होंने सोमवार को दम तोड़ दिया।श्याम देहाती के निधन पर अभिनेता खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, ‘हम सभी के लाख कोशिश के बावजूद हमारा भाई श्याम देहाती अब नहीं रहा।
ये मैसेज हमसे शेयर नहीं किया जा रहा। मन बहुत भारी हो गया है। भाई आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपकी लिखी हर वो गीत हम सभी के बीच आपके होने का एहसास दिलाएगी।’भोजपुरी के वरिष्ठ फिल्म समीक्षक ए एन सिंह ने बताया कि श्याम देहाती शुरुआती दौर में मुंबई में रोजी रोजगार की तलाश में गए थे जहां उन्हें लिफ्टमैन की नौकरी मिल गई थी जिस बिल्डिंग में लिफ्ट मैन की नौकरी करते थे उसमें फिल्मकारों का आना जाना था कई सारे बिहार के फिल्म निर्माता भी आते जाते थे इसी दौरान यह निरहुआ रिक्शावाला के निर्देशक केडी के संपर्क में आए और उन्हें उस फिल्म में गाना लिखने का मौका मिला।
श्याम देहाती के निधन पर भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह सांसद मनोज तिवारी सांसद रवि किशन दिनेश लाल यादव निरहुआ खेसारी लाल यादव पवन सिंह गुंजन सिंह विकास सिंह वीरप्पन गीतकार पवन पांडे पाखी हेगड़े काजल राघवानी पूनम दुबे रानी चटर्जी गुंजन पंत फिल्म निर्माता अभय सिन्हा निशांत उज्जवल बिग गंगा के राजीव मिश्रा श्यामली श्रीवास्तव राकेश तिवारी अनिल पाल अनु फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन के सदस्य अनूप नारायण सिंह भोजपुरिया काका अरुण सिंह, शिव प्रचारक रंजन सिन्हा संजय भूषण पटियाला रामचंद्र यादव उदय भगत अभिनेत्री संगीता तिवारी स्वीटी छाबड़ा अनारा गुप्ता अक्षरा सिंह गायक अजीत आनंद संगीतकार शंकर सिंह अंतरा सिंह प्रियंका भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष वरुण कुमार सिं भोजपुरी के चर्चित गीतकार और भाजपा विधायक विनय बिहारी धामा वर्मा नायक रोहित राज यादव रोहित सिंह मटरू भोजपुरिया कलाकार शेरसिंह छोटू छलिया ,देवी, काजल अनिल सम्राट वर्ल्ड वाईल्ड कंपनी के प्रमुख रत्नाकर कुमार भोजपुरी की चर्चित गायिका कल्पना पटवारी इंदू सोनाली प्रियंका सिंह समेत भोजपुरी सिनेमा से जुड़े सभी छोटे बड़े कलाकारों ने दुख जताया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…