परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के पड़ेजी में सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन करने गए एक किशोर के गायब होने के घटना के आठ दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। किशोर के नहीं मिलने से स्वजन काफी चिंतित हैं। इस मामले में पुत्र की बरामदगी को लेकर पड़ेजी निवासी योगेंद्र राम की पत्नी कलावती देवी ने चार फरवरी को आंदर थाने में आवेदन देकर गांव के ही ललन गुप्ता समेत अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। कलावती देवी ने आरोप लगाया है कि 30 जनवरी की दाेपहर करीब 12 बजे मेरा पुत्र मंजय कुमार राम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए घर से गया था। जब शाम चार बजे मुझे अन्य लोगों द्वारा सूचना मिली कि मेरे पुत्र को गांव के ही ललन गुप्ता अपने अन्य कुछ साथियों के साथ तियांय बाजार में पिटाई कर रहे हैं। जब मैं वहां पहुंची तो मेरा पुत्र वहां नहीं था।
इस संंबंध में जब ललन गुप्ता से अपने पुत्र के बारे में पूछी तो उन्होंने कहा कि आपका पुत्र गलत काम कर रहा था। इस कारण उसकी पिटाई कर उसे घर भेज दिया गया है। जब मेरा पुत्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो पुन: ललन गुप्ता से पूछताछ की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि आपका पुत्र एक-दो दिन में मिल जाएगा, लेकिन घटना के आठ दिन हो गए उसका कहीं सुराग नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष से नम्रता कुमारी के आवेदन पर गांव के ही योगेंद्र राम, मंजय राम, कलावती देवी समेत अन्य लोगों के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि दोनों तरफ से मिलने आवेदन पर प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…