गोपालगंज: गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार आसिफ गफूर ने कई गांवों का दौरा कर सैकडों लोगों से जनसंपर्क साधा. आफिस गफूर ने अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों से बातचीत में कहा कि वे गोपालगंज में मेडिकल सुविधा को दुरुस्त करना चाहते हैं. जिले के सदर अस्पताल की हालत संतोषजनक नहीं है. किसी दुर्घटना अथवा किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त कोई व्यक्ति यहां इलाज के लिए जाता है तो उसे समुचित इलाज के बजाय तुरंत पटना या गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जाता है. आसिफ गफूर ने कहा कि जब जनता गोपालगंज में वोट दे रही है तो उसे उसकी बुनियादी सुविधायें यहीं मिलनी चाहिए, यह उसका हक है.
कांग्रेस प्रत्याशी आफिस गफूर ने कहा कि उन्होंने कई गांवों में जनसंपर्क के दौरान यह देखा कि कई गांव की सडकें बदहाल हैं. सडकों में अभी भी बरसात का पानी जमा हुआ है. नाले का निर्माण ठीक ठंग से नहीं हुआ है. उसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. इस सबका खामियाजा आम जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि गोपागलंज विधानसभा क्षेत्र में एक ही व्यक्ति 15 साल से विधायक होने के बाद वह कोई मजबूत काम नहीं कर पाये, जिससे जिले को गर्व हो. आसिफ गफूर ने लोगों से जनसंपर्क में अपने लिए एक बार पांच साल का मौका देने का आग्रह कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…