परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गौरा स्थित शिव मंदिर में बीती रात 8 बजे अपराधियों ने मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पुजारी गंगाधर झा गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शिव मंदिर के पुजारी मंदिर में आराम कर रहे थे। तभी, गांव के ही राजेश कुमार सिंह मंदिर में हथियार के साथ पहुंच गया और मंदिर के पुजारी से रुपए की मांग करने लगा। मंदिर के पुजारी ने जब इसका विरोध किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस को दिये आवेदन में पुजारी ने बताया चाकू लगने के बाद खून से लथपथ बदहवास हालत में गांव की तरफ भागने लगे। जबकि आरोपित हथियार के साथ उनका पीछा कर रहा था। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल पुजारी को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। ग्रामीणों ने अहले सुबह मंदिर परिसर में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि पुलिस की लापरवाही के चलते इस तरह की वारदात हो रही है। पुलिस अगर गश्त करती तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर हरेराम सिंह, शम्भुशरण सिंह, प्रेम कुमार सिंह, सायक अली अंसारी, रविन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, इंद्रभूषण सिंह, जय प्रकाश सिंह, इंदु सिंह, प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह थे। इधर पुलिस का कहना है कि पकड़े गए घटना के आरोपित के खिलाफ जल्द सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…