परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया नवनियुक्त लोजपा (रा) के युवा प्रदेश महासचिव राजकिशोर यादव ने गुरुवार को बड़हरिया युवराज मैरिज हाल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में शराबबंदी असफल है। उन्होंने कहा कि यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों से बार्डर क्रास करके शराब की खेप बिहार आ रही है और विभिन्न जगहों पर आपूर्ति की जा रही है। नीतीश कुमार का शासन और प्रशासन बीते छह सालों से बिहार में शराबबंदी की बात कही रही है। आखिर शराब बिहार में कहां से आ रही है। बिहार का प्रशासन फेल हो गया है। होम डिलीवरी करके शराब मंगाई जाती है और बिहार के गरीब गुरबा इस जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। बिहार में आए दिन जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक लगभग 500 गरीबों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री कह रहे थे कि शराब पीने से मरने वालों के स्वजनों को मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन मेरे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जहरीली शराब पीकर मरने वालों के आश्रितों के मुआवजा की मांग की तो मुख्यमंत्री चार लाख रुपये मुआवजा की बात करने लगे। क्या बिहार के गरीबों की मौत की कीमत चार लाख ही है। बिहार में खुलेआम शराब बिक रही हैं। इस पर नियंत्रण करने में प्रशासन फेल है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में हो रही जहरीली शराब से मौत की जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से जल्द इस्तीफा दे देनी चाहिए, लेकिन वे अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में दिन रात लगे रहते हैं। कब किधर पलट जाएंगे उनका कोई ठिकाना नहीं है। मुख्यमंत्री को शराब नीति पर विचार करनी चाहिए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…