परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीगंज गांव में चार जनवरी को दो अज्ञात ठगों ने ने आभूषण साफ करने के बहाने करीब छह लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस मामले में नबीगज निवासी जम्मू प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जम्मू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि चार जनवरी को वे किसी काम से बाहर गए थे। तभी दोपहर एक बाइक पर अज्ञात दो व्यक्ति आए और घर की महिलाओं से किसी कंपनी का हवाला देकर कहे कि मैं आपके घर के बर्तन और आभूषण आपके सामने साफ करूंगा। उनकी बातों पर विश्वास कर घर की महिलाओं ने दो कान की बाली, दो जोड़ा झुमका, एक गले का हार, दो कान का ताना, सोने का दो लाकेट, सोने की चार अंगूठी आदि आभूषण साफ करने के लिए दे लिए।
इस दौरान दोनों व्यक्तियों द्वारा पानी की मांग की गई। जब महिला पानी लेने घर गई तभी दोनों ठग सभी आभूषण लेकर फरार हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। उक्त आभूषण की कीमत करीब छह लाख रुपये है। पीड़ित ने बताया कि थाने में आवेदन देने के एक सप्ताह बीतने के बावजूद थाने में न प्राथमिकी हुई और ना ही पुलिस जांच करने ही घर पहुंची। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…