परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में भोजन कर दरवाजे पर टहल रहे युवक को पिकअप से धक्का लग जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक पिपराहीं के स्व. चंद्रिका सिंह का पुत्र जय किशोर सिंह बताया जाता है. घायल जय किशोर सिंह का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया.बताया जाता है कि जयकिशोर सिंह भोजन करने के बाद शुक्रवार की रात में करीब आठ बजे अपने दरवाजे पर टहल रहे थे. तभी पिकअप चालक ने धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये.जब ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा किया तो पिकपक चालक अनियंत्रित होकर मकान में धक्का मार दिया व गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
इस मामले को लेकर घायल जय किशोर सिंह ने थाना में आवेदन देकर मथुरापुर गांव के गाड़ी मालिक रमाशंकर सिंह व पिकअप चालक को नामजद किया. अपने आवेदन में कहा गया है कि वे शुक्रवार की रात करीब आठ बजे अपने घर के बाहर भोजन करके टहल रहे थे, तभी पिकअप चालक नशे की हालत में तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ गाड़ी चलाते हुए धक्का मार दिया. घायल ने आवेदन देकर हत्या की नीयत से धक्का मारने की भी बात कही है. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…