परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग स्थित गोपालगंज जिले के विशंभरपुर सीमावर्ती इलाके से सटे स्थित माझा प्रखंड अंतर्गत आने वाले कमनपुरा गांव में उत्तर प्रदेश के बस्ती से लौटे शख्स में कोरोना पुष्टि के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी बढ़ी हुई है यही वजह है कि सीमा से सटे इलाकों की निगरानी तेज करते हुए, उन सभी प्रमुख सीमाओं पर विशेष सतर्कता वर्ती जा रही है जहां से प्रभावित इलाकों में निवास करने वाले लोगों का बड़हरिया किसी भी इलाके में प्रवेश की थोड़ी भी संभावना है ।
बताते चलें कि जब से प्रखंड के विशंभरपुर सीमा से बेहद करीब स्थित गांव कमनपुरा में कोरोना वायरस के पहुंचने संबंधित खबर प्रखंड प्रशासन को हुई है तब से लगातार स्थानीय अधिकारी गोपालगंज जिले से सटे प्रखंड की सभी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए काफी तत्पर हैं क्योंकि इन्हें मालूम है कि यदि इस दौरान किसी भी प्रकार की चूक हुई तो परिणाम सिवान वासियों को भुगतना पड़ सकता है।
लिहाजा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है जिसका प्रमाण बुधवार सुबह साफ-साफ देखने को मिला , ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिन अधिकारियों का काफिला सर्वप्रथम मुख्यालय कंटेनमेंट जोन के जायजे को लेकर रोजाना सुबह पैदल मार्च पर निकलता था वह काफिला बुधवार को पैदल निकलने के बजाय गाड़ियों पर सवार हो तुरंत प्रभावित इलाके से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित संवेदनशील सीमा के जायजे को निकल पड़ा ।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह विशंभर पुर सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बातचीत के लिए पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने निगरानी व्यवस्था पर विशेष बातचीत की तथा सभी तैनात सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में गोपालगंज के माझागढ़ थाना क्षेत्र में निवास करने वाला कोई भी शख्स बड़हरिया इलाके में प्रवेश नहीं .
बड़हरिया सीमा से सटे जिस गांव से कोरोना का मरीज सामने आया है उस गांव के अधिकांश लोग किसी भी प्रकार की खरीदारी या काम के लिए बड़हरिया का रुख करते हैं लिहाजा प्रखंड प्रशासन अधिक चिंतित है मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मरीज बस्ती से मोटरसाइकिल पर सवार हो अपने घर हाल ही में कमनपुरा लौटा था हालांकि उपरोक्त व्यक्ति जांच के घेरे में कैसे पहुंचा यह फिलहाल बताना मुश्किल है लेकिन जब इसकी जांच हुई तो कोरोनावायरस से प्रभावित बताया गया
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…