परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-73 लहेजी स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में मंडल कारा सीवान के क्लर्क गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल की पहचान गया निवासी जुबेर खान के रूप में की गई. घटना के संबंध में घायल जुबेर खान ने बताया कि मैं अवकाश पर अपने घर गया गया हुआ था और अवकाश समाप्त होने के बाद आज यानी रविवार की दोपहर अपने घर गया से सीवान के लिए लौट रहा था.अभी मैं बसंतपुर के स्थित स्टेट हाईवे-73 के लहेजी स्कूल के समीप ही पहुंचा था.तब तक मुझे नींद आ गई और मेरी कार एक पेड़ से टकरा गई. जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान मुझे रास्ते में तीन चार बार नींद आई और मैं रास्ते में ही अपनी कार सड़क किनारे खड़ा कर सोया हुआ था.
जिसके बाद मेरी नींद खुली और मैं अपने वाहन से पुनः सीवान के लिए चल दिया. जिसके बाद स्टेट हाईवे-73 पर फिर मेरी आंखें झपकने लगी और कर तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मुझे बसंतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा दोनों पैर और दाहिना हाथ गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
इधर सूचना पर पहुंचे मंडल कारा के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी को दी और अधिकारी सदर अस्पताल में पहुंच मामले की जानकारी लेने में जुट गये.मंडल कारा कर्मचारियों की माने तो बड़ा बाबू जुबेर खान बीते 4 वर्षों से मंडल कारा सीवान में पदस्थापित हैं और वह कुछ दिन पहले अपने गांव किसी काम के लिए गए थे. जहां लौटने के दौरान उनकी सड़क दुर्घटना हो गई. इधर घटना की सूचना के बाद बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए क्षतिग्रस्त वाहन को थाना भेजवा दिया.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…