परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में गुरुवार को राजेंद्र कालेज छपरा के भूगोल विषय के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष रामनाथ सिंह की याद में गौरव राय द्वारा गरीब छात्र-छात्राओं के बीच पांच साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल मिलते ही छारत्र-छात्राओं के उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। ज्ञात हो कि गौरव राय भगवानपुर प्रखंड के सुघरी के रहने वाले हैं तथा एक निजी कंपनी में सीनियर जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे आक्सीजन मैन के नाम से जाने जाते हैं। उनके द्वारा कोरोना काल में आक्सीजन की उपलब्धता कराई गई थी।
उन्होंने बताया कि समाज के जरूरतमंदों के जीवन स्तर उठाने में मदद कर रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी उनके प्रति आभार प्रकट किया। इसके अलावा गुरुवार को विद्या सुंदर उच्च विद्यालय सरसर और कबीर मुनेश्वर बालक उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज धनौती मठ में भी गौरव राय द्वारा सेनेटरी पाइप वेडिंग मशीन लगाई गई। इसका उद्घाटन पांच रुपये का सिक्का डालकर किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हृदयानंद सिंह, विजय विकास, सत्येंद्र सिंह, जयप्रकाश शर्मा, वशिष्ठ प्रसाद, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे। गौरव राय ने बताया कि वे अब तक 165 साइकिल का वितरण, 113 सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, 37 सिलाई मशीन का वितरण कर चुके हैं।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…