परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लाला मोड़ सानी बगाही में 20 जुलाई की रात कुछ लोगों ने रंगदारी देने से इन्कार करने पर आधा दर्जन लोगोंं को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों व स्वजनों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चार लोगों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इनमें से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान सिपार निवासी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वहीं घायलों में सिपार निवासी चंद्रभूषण श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, हादिर, आमना खातून आदि शामिल हैं। इस मामले में सिपार निवासी राजकुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को थाना में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि 20 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे लाला मोड़ सानी बगाही स्थित अपनी कपड़े की दुकान बंद कर रहा था।
उसी वक्त सानी बगाही निवासी गुड्डू कुमार महतो, दीपेश कुमार महतो, संजीव कुमार महतो, दीपू कुमार महतो, दीपक कुमार महतो तथा टुनटुन महतो सहित 10-11 अज्ञात लोगों के साथ लोहे का राड, फरसा, तलवार, हाकी स्टीक के साथ पहुंचे और पांच हजार रुपया रंगदारी मांगने लगे। बोले कि प्रतिदिन तुमको पांच हजार रंगदारी में देना होगा। जब इसका विरोध किया वे सभी मेरे छोटे भाई सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। इससे मेरा भाई बेहोश होकर गिर पड़ा। हो-हल्ला सुनकर मेरा चचेरा भाई चंद्रभूषण श्रीवास्तव अपने पुत्र सुमन श्रीवास्तव के साथ बीच-बचाव को पहुंचे, तो उक्त लोगों ने सुमन के सिर पर हमला कर उसको भी घायल कर दिया। चोट लगने से सुमन श्रीवास्तव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वहां उपस्थित गांव के ही हादिर, आमना खातून की भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा मेरे दुकान में घुस कर लूटपाट कर तांडव मचाए। उक्त लोगों ने आमना खातून के गले से सोने की चेन व चंद्रभूषण श्रीवास्तव के जेब से 15 हजार रुपया निकाल लिया। शोर शराब होने पर जब ग्रामीण एकत्रित हुए, तो वे सभी लोग फरार हो गए।
ग्रामीणों की मदद से सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, चंद्रभूषण श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, हादीर, आमना खातून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, चंद्रभूषण श्रीवास्तव, सुमन कुमार श्रीवास्तव तथा हादिर को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव व चंद्रभूषण श्रीवास्तव की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई। वहीं चंद्रभूषण श्रीवास्तव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस राजकुमार श्रीवास्तव के बयान पर प्राथमिकी कर ली है। स्वजनों ने बताया कि पटना में पोस्टमार्टम होने के बाद शव आने की उम्मीद है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित दीपेश कुमार महतो को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…